राजनीति में लोग राजा बनने आते है और हम जनसेवक,बोले जिजाऊ के संस्थापक निलेश सांबरे

Headlines18

सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाली जिजाऊ पार्टी से कल्पेश भावर ने पालघर लोकसभा सीट से नामांकन किया है। इस अवसर पर जिजाऊ के संस्थापक निलेश सांबरे ने कहा कि राजनीति हम लोगों की सेवा कर एक सच्चा जनप्रतिनिधि कैसा होता है? ये बताने आए है। निलेश सांबरे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भी पालघर के आदिवासी यातनाओं भरा जीवन जीने को मजबूर है। हम यहां मूलभूत सुविधाओं का विकास कर लोगों को सच्ची आजादी दिलायेगे। उन्होंने कहा हमारा कोई विरोधी नही है। हम अच्छे कार्यों के बल पर राजनीति में आए है। ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में और अधिक कार्य कर सके। उन्होंने दावा किया कि पालघर और भिवंडी लोकसभा सीट पर से बड़े अंतर से जिजाऊ पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। सांबरे ने दावा किया कि दिल्ली पहुंचने के बाद वह पहला कार्य पाकिस्तानी जेलों में बंद मछुआरों की घर वापसी के लिए करेंगे। निलेश सांबरे ने कहा कि वाढवन बंदरगाह को लेकर वह स्थानीय लोगों के साथ डटकर खड़े है।

जिजाऊ विकास पार्टी बोईसर के अध्यक्ष नरेश धोड़ी ने कहा कि पालघर और ठाणे के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के घर-घर तक पहुंचकर जिजाऊ के कार्यकर्ता पिछले 15 सालों से जनहित के कार्य कर रहे है. जिजाऊ लोगों की सेवा के लिए राजनीति उतरी है।

Share on:

Leave a Comment