पालघर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस सीट से बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्ष भरत राजपूत की मांग पर शिवसेना के शिंदे गुट से लोकसभा सीट लेकर सांसद राजेंद्र गावित का पत्ता काटकर पूर्व मंत्री विष्णु सावरा के पुत्र डॉक्टर हेमंत सावरा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस सीट को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच तालमेल नहीं बैठने से महायुति के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो पा रही थी। शिवसेना (शिंदे गुट) से राजेंद्र गावित यहां से सांसद हैं, लेकिन भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत की अगुवाई में उनका जमकर विरोध हो रहा था।
ऐसे में अगर राजेंद्र गावित धनुष-बाण पर चुनाव लड़ते, तो भी उनका जीतना आसान नहीं होता, क्योंकि गावित का कार्यकर्ता ही नहीं, मतदाता भी विरोध कर रहे हैं। खासकर पालघर के ग्रामीण इलाकों में उनके प्रति काफी गुस्सा है। ऐसे में गावित ने भाजपा के निशान पर भी चुनाव लडने की जगत में थे, लेकिन उनके प्रति लोगों का आक्रोश देख और नेताओं की मांग पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पालघर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसलिए शिंदे सेना के सांसद राजेंद्र गावित का फिलहाल यहां से पत्ता कट चुका है।