पालघर : आजकल विडिओ बनाना लोगो की फैशन बन गईं है. इसी कड़ी मे पालघर मे एक दर्दनाक घटना सामने आई यहां जिले के जव्हार में प्रसिद्ध दाभोसा झरने पर स्टंट करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. स्टंट करते समय 120 फुट गहरे झरने के पानी में कूद गए. जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्थरों से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
इस दर्दनाक घटना का वीडियो उनके दोस्त के कैमरे में कैद हो गई है. मृतक युवक का नाम माज साजिद शेख बताया जा रहा है.मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जव्हार पुलिस को अभी तक मृतक युवक का शव मिला नहीं है. इस समय सर्च ऑपरेशन जारी है. मृतक और गंभीर रूप से घायल युवक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. तीनों युवक मीरा भाईंदर के रहने वाले है. इन्होने पानी की गहराई के बारे में कुछ भी जाने बिना दो युवक उस पहाड़ से ऊपर चढ़ गए जहां झरना गिरता है और तीसरा युवक नीचे से रुककर उनका वीडियो बना रहा था. ऊपर गया युवक 120 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया. न केवल माज शेख नाम का एक युवक पानी की सतह पर आ गया, बल्कि एक अन्य युवक जोएब शेख गंभीर रूप से घायल होकर किनारे पर आ गया.` पुलिस ने आगे जानकारी दी कि घायल युवक को जव्हार ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डूबे युवक की तलाश के लिए खोजबीन का काम जारी है.