पालघर जिले में एक टेम्पो और मैक्सी कैब की टक्कर हुई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 11 अन्य घायल हुए हैं। पांच लोगों की हालत गंभीर है। हादसा, जव्हार-नासिक मार्ग पर वलवंडा गांव में हुई।तीनों मृतक नासिक जिले के डिंडोरी से पालघर के विरार स्थित जीवदानी मंदिर जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया।