बोईसर में रेलवे फाटक पर रोजाना के जाम के जंजाल से लोग परेशान,लोगों को जल्द जाम से नही मिली मुक्ति तो करेंगे आंदोलन,बोले चंदन सिंह

Headlines18

बोईसर के वंजारवाड़ा रेलवे फाटक पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बना फाटक आने जाने वाले लोगों के लिए वर्षो से परेशानी का सबब बना हुआ है। लेकिन उनको इस समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। घंटो तक रेलवे फाटक बंद रहता है। जिससे सुबह – शाम क्रासिंग पर लंबा जाम लग जाता है। बोईसर पूर्व में स्थित वंजारवाड़ा, धनानी नगर,कृष्णा नगर ,यादव नगर, दांडी पाड़ा,थावर पाड़ा इलाके में रहने वाले लोग दशकों से एकओवर ब्रिज बनाने की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन रेलवे के आधुनिकरण के दावों के बीच आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। जिससे धीरे-धीरे यह समस्या यहाँ रहने वाले लोगों के लिए अब नासूर बन गई है। रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले रोजाना के जाम से परेशान कई लोग अपना घर छोड़कर बोईसर पश्चिम किराए के फ्लैट में रहने को मजबूर है। बोईसर पूर्व के लिए जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। वाहनों की लंबी कतारो के कारण यहां आम लोगों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो दोनों  तरफ जाम इतना लंबा हो जाता है कि 1 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। ओवरब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कभी विकास के नाम से जाने जाना वाला बोईसर आज घोर उपेक्षा का शिकार है। यहां के पूर्व में घनी आबादी वाली कई बस्तियां है। बोईसर की तारापुर एमआईडीसी में लाखों की संख्या में लोग काम करते है। जिनमें से बड़ी संख्या में लोग बोईसर पूर्व में रहते है। जिनके सुबह शाम रेलवे क्रासिंग पर पहुंचने पर भारी जाम लग जाता है। दशको से ज्यादा समय से नगर वासियों की मांग रही है की इस रेलवे फाटक पर एकओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए।लेकिन जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के चलते आज भी यह बड़ी समस्या जस की तस बनी हुई है।

शहर के सिर दर्द बना रेलवे फाटक
मुंबई- गुजरात- दिल्ली रेल रूट पर समय के साथ ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। वैसे-वैसे रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक के बंद होने का समय भी बढ़ता गया। आने-जाने वालों यात्रियों की परेशानी में भी इज़ाफा होता रहा। जब तपती गर्मी की दोपहर में यह फाटक बंद होता है और एक नहीं कभी कभी दो और तीन ट्रेनों को गुजरना होता है तो उस समय फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों का बड़ा जमावड़ा हो जाता है।जिससे भीषण गर्मी के चलते कभी कभी लोग गस्त खाकर गिर भी पड़ते है।

क्रासिंग बंद होने के कारण छोटे-छोटे वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। रेलवे क्रासिंग पर तत्काल ब्रिज बनाएं जाने की जरूरत है। जिससे हजारों लोगों को रोजाना के जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

चंदन सिंह-बोईसर,बजरंग दल

Share on:

Leave a Comment