पालघर : जिले के तारापुर में भाभा अनुसंधान केंद्र (BARC ) परिसर में नवनिर्मित एकीकृत परमाणु रीसायकल प्लांट (INRP ) के परिसर में दो श्रमिकों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर जानलेवा हमला कर दिया । गंभीर रूप से घायल कामगार को तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BARC परिसर में इस INRP संयंत्र का निर्माण कुछ वर्षों से चल रहा है और इसका काम कुछ ठेकेदारों को दिया गया है। सेंटर के निर्माण में आंशिक रूप से शामिल एलएंडटी कंपनी के दो ठेका श्रमिकों के बीच बैचिंग प्लांट के पास आराम करने के लिए कंटेनर केबिन में बहस हो गई। दोपहर को कल्याण निवासी किसान विजय गुंजल (25) ने पालघर जिले के मूल निवासी रूपेश बाबू वावरे (23) के सीने में सब्जी काटने वाले धारदार चाकू से वार कर दिया। गंभीर हालत में मजदूर को बोईसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घायल कर्मचारी की डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक जांच मे सामने आया की हृदय, फेफड़े और अन्य महत्वपूर्ण अंग घायल नहीं हुए थे, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। पुलिस ने हमलावर विनय गुंजल को हिरासत में ले लेकर तारापुर पुलिस ने आगे की जांच मे जुट गईं है.