पालघर जिले में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।रविवार शाम साढ़े चार बजे जव्हार तालुका के अपताले इलाके के केलिचा पाडा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उनका इलाज ठाणे के नगर अस्पताल में किया जा रहा है।
कदम ने बताया कि बाकी तीन लोग जव्हार में एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती हैं।उन्होंने बताया कि दहानू के धरमपुर में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गईं।अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को विशेष देखभाल के लिए एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भूकंप के झटके
मंगलवार शाम करीब 4:40 बजे पालघर जिले के तलासरी तालुका में हल्के भूकंप के झटके महसूस भी महसूस किए गए, जिसमे किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.