बोईसर : नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार,11 लाख का माल जब्त

बोईसर : विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसको लेकर पुलिस सख्त है, बोईसर डिवीजन के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी विकास नाइक को मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से गोपनीय जानकारी मिली। जिसको लेकर विकास नाइक ने अपनी टीम के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए खैराफाटक चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की और वाहनों की जांच की। जिसमे मारुति सुजुकी इको वाहन क्रमांक MH48.BH1439 मे नशीला पदार्थ कोमेथाक्वालोन के साथ संग्राम सिंह राजदेव सिंह राजपूत, नितेश महेश को गिरफ्तार किया.

जब्त किये सामान मे 4 लाख रूपये का 40 ग्राम मेथक्वालोन मादक पदार्थ, 15 हजार रूपये कीमत का सैमसंग मोबाइल, 20 हजार का Realme मोबाइल,6 लाख रुपये क़ीमत की मारुति सुजुकी,साथ ही हजारों की नगदी मिलाकर कुल 10,97,340 रूपये का माल जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Share on:

Leave a Comment