पालघर | राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की बड़ी कार्यवाही, पिछले 20 दिनों मे 99 मामले दर्ज, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब जब्त

पालघर : जिले मे पिछले 20 दिनों में निषेध अधिनियम के तहत कुल 99 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें विदेशी शराब,देशी शराब,ताड़ी,बीयर,भट्टी शराब एवं केमिकल मिलाकर कुल राशि 1,01,39,090/- रूपये है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब के बड़े पैमाने पर उत्पादन और परिवहन को ध्यान में रखते हुए राज्य उत्पाद शुल्क, विभाग आयुक्त विजय सूर्यवंशी, कलेक्टर और जिला निवेश अधिकारी गोविंद बोडके, राज्य उत्पाद शुल्क, विभाग निदेशक प्रदास सुर्वे, निदेशक, प्रदीप पवार, संभागीय उपायुक्त, राज्य उत्पाद शुल्क, कोंकण प्रभाग, ठाणे राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक एस.एल. कदम के मार्गदर्शन में पूरे पालघर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस कार्रवाई में अवैध ग्रामीण शराब निर्माण एवं बिक्री यातायात के कुल 65 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही आचार संहिता अवधि के दौरान राज्य के बाहर से आने वाली अवैध शराब के कुल 17 मामले दर्ज किये गये, जिसमें कुल 57,14,520/- रूपये मूल्य के माल सहित कुल 8 वाहन जब्त किये गये हैं।

Share on:

Leave a Comment