मीरा-भायंदर: आदि शक्ति साधक परिवार की ओर से राष्ट्र रक्षण, राष्ट्र उन्नति और धर्म रक्षण पर एक विशेष विचार मंथन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राधा कृष्ण वेंकट हॉल, मीरा-भायंदर में 16 नवंबर, शाम 6 बजे आयोजित होगा।
इस प्रेरणादायक सम्मेलन में देशभर के राष्ट्रभक्तों से सहभागिता का आह्वान किया गया है। आयोजन का नेतृत्व कर रहे पूज्य स्वामी भारतानंद सरस्वती महाराज, ब्रह्मर्षि योगीराज भारत भूषण भारतेंदु महाराज,पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज, मुनि निलेश चंद मा.सा जी ने सभी धर्म और राष्ट्र प्रेमियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर राष्ट्र उन्नति और धर्म रक्षण के मार्ग को प्रशस्त करें।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में विश्व हिंदू परिषद, भायंदर जिला व्यवस्थापक श्री राकेश कोटियान जी और श्री संजय पवार जी का योगदान उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु
- राष्ट्र रक्षण: देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के उपाय।
- धर्म रक्षण: भारतीय सनातन संस्कृति और धर्म के मूल्यों को बढ़ावा।
- राष्ट्र उन्नति: समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य योजना।
यह आयोजन भारत के पुनर्निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखने, भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर को संरक्षित करने और हर राष्ट्रभक्त को एक मंच पर लाने का प्रयास है।
यह सम्मेलन समाज के हर वर्ग के लिए खुला है। तो आप राष्ट्र रक्षण और धर्म रक्षण की दिशा में इस अद्वितीय अभियान का हिस्सा बनें और अपने विचारों से इस पवित्र कार्य में योगदान दें।