भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने फिर एक बार अपना दम दिखाया है। राजपूत ने भाजपा और बहुजन विकास आघाड़ी के मध्य विवादों के बीच पालघर की दहानू विधानसभा क्षेत्र से बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश पाडवी को मंगलवार को भाजपा में शामिल करवा कर चुनाव से ठीक पहले भाजपा को बड़ी राहत दिलाई है। पाडवी ने भाजपा के उम्मीदवार विनोद मेढा को अपना समर्थन देते हुए कहा है, की दहानू के विकास के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत के कहने पर उन्होंने विनोद मेढा को अपना समर्थन दिया है। पाडवी ने कहा कि भरत राजपूत के निर्देश पर उन्होंने चुनावी मैदान से पीछे हटकर भाजपा की जीत के लिए समर्थकों सहित काम करने का निर्णय लिया है।
भरत राजपूत ने दावा किया कि बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश पाडवी के भाजपा में शामिल होने से दहानू से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलने का भाजपा नेताओं ने दावा किया है।
दहानू में महायुति से भाजपा के उम्मीदवार विनोद मेढा और महाविकास आघाड़ी से सीपीएम के उम्मीदवार विनोद निकोले के बीच सीधी टक्कर है। ऐसे में चुनावों से ठीक पहले बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश पाडवी के शामिल होने से भाजपा की ताकत बढ़ गई है।