बोईसर : गैस टैंकर में लदे सीएनजी सिलेंडर से रिसाव,देखते ही देखते सभी सिलेंडर हुए खाली,मची अफरा-तफरी

राजेन्द्र एम. छीपा

Updated on:

बोईसर ईस्ट मे शुक्रवार रात्रि 10:40 बजे अचानक जोर से गैस लीकेज की आवाज़ आने लगी, देखते ही देखते गैस की स्माइल आने लगी तो रूपरजत पार्क, टाटा हाऊसिंग और वंडरसीटी क्षेत्र के लोग अपने घरो से बाहर निकल गए घटना के वक़्त सभी लोग डरे सहमे थे,लोगो ने बताया की करीबन 20 मिनट तक बड़े जोर से लीकेज की आवाज़ आने लगी फिर गैस की स्माइल आने लगी तो लोग घर से भागकर बाहर आ गए.

जानिए पूरी घटना

गुजरात गैस का CNG VAN गाड़ी का वॉल खुल गया ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया देखते देखते जोर की आवाज़ के साथ पूरा टेंकर खाली हो गया, इस हादसे से आसपास के लोग सहम गए यह घटना बोईसर ईस्ट रिलायंस स्मार्ट बाजार के नजदीक की है.

क्या कहा ड्राइवर ने….

हादसे के बाद CNG VAN के सभी सिलेंडर खाली होते ही ड्राइवर वहां से VAN को गुजरात गैस बोईसर सेंटर पर लाकर खड़ा कर दिया.हादसे के बाद आसपास के जागरूक नागरिक गुजरात गैस सेंटर पर आए तो वहां किसी को पता ही नहीं की हादसा हुआ है,वहां गेटकीपर को पूछा तो बताया की अभी कोई गाड़ी नहीं आई है.और कोई वहां जवाब देह व्यक्ति ही नहीं था.जब ज्यादा तफ्तीश की तो बताया की अभी एक वाहन आया है तो उसके ड्राइवर अक्षय सुमडा से बात की तो उसने बताया की हादसे के बाद मैंने फोन किया था पर कोई आया नहीं था, सामने उनके सीनियर ने बताया की पब्लिक की भीड़ है तुम मौक़े से VAN लेकर आ जाओ.

क्या बोले गुजरात गैस के अधिकारी

ड्राइवर से बात करने के बाद हमने गुजरात के सीनियर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की ये CNG है हवा मे उड़ जाएगी…..हादसा सड़क पर हुआ है इसमें लोगो के डरने की क्या बात, हालांकि ये हादसा इतना खतरनाक था की सभी लोग घरो से बाहर निकल गए थे, करीबन 2 किलोमीटर तक गैस रिसाव की तेज आवाज़ आ रही थी, गैस खाली होते ही गुजरात गैस ने अपना वाहन लेकर गुल हो गया, घटनास्थल के आसपास सैकड़ो लोगो की भीड़ वही डरी सहमी ख़डी थी.तो सवाल यह है की लगातार दो दिन हुए हादसों से गुजरात गैस की आंखे खुलेगी या नहीं?

देखे विडिओ https://www.instagram.com/reel/DC_Qb-OIDWJ/?igsh=MTRhdGw2ZXVwNDlrOA==

आँखों देखा हाल

स्थानीय निवासी अतुल राणे ने बताया की इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगो मे दशहत फैल गईं थी, उसके बाद हम कुछ लोग जब गुजरात गैस के सेंटर पर गए तो वहां पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, और उनके पास ऐसी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए न कोई संसाधन है और नहीं स्टॉफ ड्राइवर को इस संदर्भ मे कोई ट्रेनिंग दी हुई है. भगवान का शुक्र है की यह हादसा देर रात को हुआ कोई हताहत नहीं हुआ. पर आगे चलकर ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए ऐसी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए गुजरात गैस कितनी तैयार है वो देखना जरूरी है.

लग सकती थी आग

अगर यह वाहन किसी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र मे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि CNG का ज्वलन तापमान 540 डिग्री सेल्सियस होता है.सीएनजी बहुत ज्वलनशील और खतरनाक पदार्थ होता है. यह टैंक में भरा होता है.अत्यधिक ज्वलनशीलता के कारण, सीएनजी गर्मी या चिंगारी से छूने पर आग पकड़ सकती है।

हादसे का विडिओ देखने के लिए क्लिक करे https://www.instagram.com/reel/DC-uI2woXVo/?igsh=NXBsMWZpYTRqMXgx

Share on:

Leave a Comment