मनसे (MNS) के ठाणे-पालघर जिला प्रमुख अविनाश जाधव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। अविनाश जाधव ने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा, “मैं ठाणे-पालघर जिलों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने पद से इस्तीफा देता हूं।” मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जाधव को जिम्मेदार ठहराया था.अविनाश जाधव ने राज ठाकरे को इस्तीफा पत्र दिया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज ठाकरे ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
अविनाश जाधव ने मनसे के ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। मनसे ठाणे और पालघर जिलों में एक भी सीट नहीं जीत सकी। इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए अविनाश जाधव ने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद राज ठाकरे और अविनाश जाधव की मुलाकात मे ठाकरे ने अविनाश जाधव से कहा कि ठाणे और पालघर जिले की जिम्मेदारी आपकी है और आपको यहां जिला अध्यक्ष के रूप में काम करना चाहिए।
अविनाश जाधव ने मिडिया को कहा कि वह राज ठाकरे के आदेश का पालन करते हुए ठाणे और पालघर जिलों में मनसे की ताकत बढ़ाने के लिए नए प्रयास करेंगे।