Boisar | बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू समुदाय पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए समाज के हर वर्ग से सहभागिता करने एवं विशाल रैली में भाग लेने की अपील की.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ अब पालघर जिले का सकल हिंदू समाज भी सामने आया है. जिले के बोईसर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 8 दिसंबर रविवार को एक विशाल बाईक रैली होने जा रही है. बोईसर के टेप्स गेट हेडगेवार नगर में शाम 4 बजे से विशाल रैली का आयोजन होगा. इस दौरान बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने ले किए कठोर कदम उठाने की मांग की जाएगी,साथ ही चार संतो के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा करने का जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू समुदाय पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में धार्मिक सहिष्णुता एवं मानवाधिकार के लिए खतरा बन चुके बांग्लादेश के हिन्दू विरोधी राजनीतिक माहौल से आक्रोशित हिंदू संगठनों मे आक्रोश है जिसके चलते विशाल रैली निकालने की योजना बनाई. साथ ही हिन्दू समुदाय के सभी हिंदू व सामाजिक संगठनों से भारी संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया.
आक्रोश रैली का रूट व समय
बोईसर के टेप्स गेट हेडगेवार नगर से शुरू होकर चित्रालय- सिडको – डी जे नगर – केशव नगर भंडारवाडा-शिगाव रोड -बोईसर स्टेशन – नवापूर नाका -यशवंत श्रुष्टि- मधुर हॉटेल अवध नगर – टाकी नाका- होकर ओसवाल हार्मोनी सर्कस ग्राउंड तक रहेगी.दिनांक 8 दिसंबर, रविवार को शाम 04.00 बजे शुरू होंगी जिसमे सैकड़ो बाईक शामिल होंगे.