मुंबई : भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दादर चैत्यभूमि, शिवाजी पार्क में मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी,ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु महाराज पालघर संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान,देव देश प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. देव गिरकर, और भारतीय भिक्खु संघ के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक भव्य आरोग्य शिविर और वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने भिक्खु संघ के कार्याध्यक्ष विरत्न महाथेरो को वस्त्रदान किया। कार्यक्रम में मुंबई के चिकित्सा, स्वास्थ्य, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं को जीवनोपयोगी वस्तुएं, चिवर दान, और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाएं एवं मुफ्त चश्मा प्रदान किए गए। इस मौके पर योगीराज भारत भूषण भारतेंदु महाराज ने विधायक कालिदास कोलंबकर को बांसुरी भेंट की। इसके बाद, योगीराज द्वारा बांसुरी पर भगवान बुद्ध के भजन की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।