बोईसर और आस-पास के इलाकों में खनन माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है। अवैध खनन पर जारी कार्यवाही से बौखलाए एक आरोपी ने राजस्व विभाग के अफसर पर हमला कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। लेकिन राजस्व विभाग के अफसर हितेश राउत ने फिर भी जांबाजी दिखाई और खनन में लगे तीन ट्रकों को जप्त कर लिया।
बोईसर के मंडल अधिकारी विजय गुंडकर ने बताया कि गुंदले इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी तलाठी हितेश राउत को मिली। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर कार्यवाही के लिए पहुंचे थे। इसी से बौखलाकर एक आरोपी ने उन पर हमला बोल दिया। हालांकि हितेश राउत ने बहादुरी से काम लिया और अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही खनन के कार्यों में लगी ट्रकों को जप्त कर लिया।
वहीं तलाठी हितेश राउत ने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार सख्ती बरतने के साथ ही कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को एक शिकायत मिलने के बाद वह अवैध खनन के परिवहन में लगी ट्रकों को जप्त करने गए थे। इसी बीच ट्रक का मालिक धीरज भंडारी मौके पर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावर पर बोईसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। और खनन के परिवहन में जुटी तीन ट्रकों को जप्त किया गया है। साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अफसरों से कहा गया है, कि वे जरूरी होने पर पुलिस की मदद से अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें।
रमेश शेंडगे,तहसीलदार पालघर