पालघर : जिले में एक हैरान करने वाली अजीबो गरीब घटना सामने आई है, इस घटना को जिसने भी सुना वह इसे सुनकर दंग है. दरअसल पालघर के एक सोसायटी में अंधेरी रात के सन्नाटे के बीच आधी रात को बिना चाबी के खड़ी एक मालवाहक पिकअप जीप अपने आप चालू हो जाती है उसके बाद इस पिकअप ने सामने खड़ी कई गाड़ियों को रौंद डाला.यह गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी. गाडियों की आपस में टकराने की आवाज सुनकर उठा एक शख्स ने अपनी बिल्डिंग से नीचे उतर कर पिकअप जीप के चक्के के नीचे (ओटी) कुछ लगाकर पिकअप जीप को रोका. नहीं तो इस घटना में बड़ा नुकसान हो सकता था.
एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. यह घटना टेंभोडे रोड पर स्थित राम कृष्ण गार्डन सोसायटी की बताई जा रही है. आधी रात को पिकअप जीप की अचानक हेड लाईट चालू होती है फिर जिप अपने आप चालू होकर खुद ब खुद आगे बढ़ने लगती है सामने खड़ी गाडियों को रौंदने लगती है.
इस घटना के सामने आने के बाद कुछ लोग प्रथम जांच में इस घटना को भूत प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं,जबकि दूसरी तरफ बताया जा रहा है की गाड़ी में हुए शोर्ट शर्किट के कारण अचानक गाडी चालू हो गई. मगर यह जांच का विषय है कि आखिर बिना चाबी के यह गाडी कैसे चालू हुई. यह घटना 16 दिसम्बर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है.