पालघर | खेत में चल रही नकली नोटों की फैक्टरी पर पुलिस का छापा, 4 गिरफ्तार

पालघर जिले के निहालपाड़ा इलाके में स्थित एक खेत में चल रही नकली नोटों की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मार कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपित खलील फरार हो गया है।भायखला पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित खलील की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


रविवार को पालघर जिले के निहालपाड़ा इलाके के एक खेत में पतरे की शेड में छापा मारकर दो लैपटॉप, एक चार्जर, एक माउस, 1,367 बटर पेन, नोटों के बीच अंग्रेजी में लिखा एक टेलीग्राम, दो स्क्रीन प्रिंटिंग डाइ, एक स्क्रीन प्रिंटिंग रोलर, लेमिनेशन फिल्म आदि जब्त किए। इस मामले में उमरान उर्फ आसिफ उमर बलबाले, यासीन यूनुस शेख, भीम प्रसाद सिंह बडेला और नीरज वेखंडे को गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि इस मामले का असली आरोपित खलील फरार हो गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है और खलील की तलाश जारी है।
नकली नोट छप जाने के बाद, खलील अंसारी और नीरज वेखंडे दोनों अन्य आरोपितों की मदद से उन्हें मुंबई में बेचते थे। यह बात सामने आ रही है कि 35,000 से 40,000 रुपये के असली नोट देने के बाद यह गिरोह एक लाख रुपये तक के नकली नोट दे रहा था। किसी को संदेह न हो, इसके लिए वे अपनी बाइक की डिक्की से ये नकली 500 रुपये के नोट मुंबई ला रहे थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गिरोह ने पालघर के खेतों में अब तक कितने नोट छापे हैं और उनमें से कितने को मुंबई की करेंसी में बदला गया है, इसकी छानबीन की जा रही है।
इस गिरोह की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि नकली नोटों का कारोबार ग्रामीण इलाकों तक फैल चुका है, क्योंकि यह पालघर मे पहली बार नहीं है इसके पहले भी नकली नोट का कारोबार सामने आ चूका है । ऐसे मामलों से न केवल अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस काले कारोबार की जड़ तक पहुंच पाती है या नहीं।

Share on:

Leave a Comment