एक बिटिया के लिए राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ

बोईसर : सामाजिक संघटना राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ जो पिछले कई सालो मे काफी अच्छे कार्य कर रहा है, स्कूल के छात्रों को किताबे वितरण,बिमारी मे गरीबो कॊ इलाज के लिये मदद , रक्तदान ,पर्यावरण सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण हो,गर्मी के दिनो मे राहगीरो के लिये नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था हो हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिये कोई कार्य हो, गौसेवा हो, रास्ते मे अगर किसी जानवर का एक्सीडेंट होता है तो उनका इलाज हो समाज के हित के ऐसे अनेक कार्य इस संघटना ने अपने लोगो के वैयक्तिक निधी से संपन्न किये है.
इसी कड़ी मे एक बिटिया को फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे यह बात जैसे ही राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के सदस्यों और पदाधिकारीयो को ज्ञात हुई तो तुरंत अपने लोगों से मदद मांगी और इस बिटिया को 12670 रुपए फीस जमा किया और बाकी बचे हुए पैसे 12030 रुपए चेक के माध्यम से बिटिया को आगे की पढ़ाई के लिए उसके माँ को दिया गया इसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदाडे जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ कुछ न कुछ नया कार्य करते आ रही है. संघ में प्रमुख रूप से ललित माली ,यजुवेंद्र सावे ,रोहित सिंह, पिंटू मिश्रा, रोशन पाठक, मुकेश पिंपले ,विनोद पोद्दार ,सूर्यनाथ मिश्रा बाकी सदस्य, पदाधिकारी और मित्रों के सहयोग से इस कार्य को सरलता पूर्वक किया गया.

Share on:

Leave a Comment