बोईसर : बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना मांगा तो पीट दिया,यात्रियों ने रेलवे कर्मचारी से की मारपीट

पालघर : जिले के बोईसर मे तीन यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा करने पर एक टिकट चेकिंग कर्मचारी की पिटाई कर दी. यह घटना सोमवार को बोईसर रेलवे स्टेशन पर हुई. बोईसर रेलवे स्टेशन पर तैनात एक कमर्शियल टिकट चेकिंग कर्मचारी ने ज़ब तीन यात्रियों से उनके टिकट दिखाने को कहा. जब यात्रियों ने टिकट नहीं दिखाए, तो कर्मचारी ने उन्हें प्रति व्यक्ति 280 रुपये का जुर्माना भरने को कहा. इस पर गुस्साए यात्रियों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी.

एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है. जिनमें बोईसर निवासी उत्सव (20 वर्ष), विशाल (42 वर्ष), अनिल (44 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 121(1) और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आपको ज्ञात होगा इससे पहले भी पालघर जिले के नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर भी एक यात्री ने टिकट चेकिंग कर्मचारी पर हमला किया था. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और टिकट चेकिंग कर्मचारियों के साथ सहयोग करें.

Share on:

Leave a Comment