फर्जी टीसी बनकर यात्रियों की चेक कर रहा था टिकिट, तब आ पहुंचे ओरिजनल टीटीई.. फिर क्या….

पालघर: गाड़ी संख्या 19015 डाउन में TTE श्याम किशोर प्रसाद ने कोच नंबर S-9 में एक यात्री को अन्य यात्रियों की टिकट चेक करते हुए पाया। फर्जी टीसी होने का शक होने पर उसे पकड़ा तथा पूछताछ किया तो पूरा मामला सामने आया। गाड़ी उस दौरान दहानू रोड पहुंचने पर दहानू प्लेटफॉर्म पर तैनात TC राहुल कुमार व TC प्रशांत यादव को सुपुर्द किया। उक्त पकड़े हुए व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्लेटफॉर्म पर तैनात टीसी आरपीएफ कार्यालय ले गए। उक्त व्यक्ति से ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा ने पूछताछ किया। उसने अपना नाम अपना नाम किरण हरेश सोलंकी( 23 ) घाटकोपर निवासी बताया। ट्रेन में टिकट चेकिंग बाबत संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कांस्टेबल रामोतार मीणा, कांस्टेबल अविनाश पाटिल तथा कांस्टेबल प्रवीण कुमार मीणा की मदद से अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी पालघर को सुपुर्द किया।
जीआरपी पालघर द्वारा फर्जी टीसी के विरुद्ध CR NO. 95/2025 U/S 204 BNS तथा रेलवे एक्ट के धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Share on:

Leave a Comment