पालघर जिले के बोईसर पूर्व के बेटेगांव इलाके में स्थित मधुरम ज्वेलर्स के मालिक द्वारा की गई धोखाधड़ी से सैकड़ों महिलाओं का भरोसा, सपना और वर्षों की बचत सबकुछ टूट गया है। सोहन सिंह दोसाना, जो मधुरम ज्वेलर्स का मालिक है, ने महिलाओं से आभूषण बनाने के नाम पर लाखों रुपये और गहने लेकर पिछले कई दिनों से दुकान बंद कर गायब है।
“हमने बेटी की शादी के लिए गहने बनवाने को पैसे दिए थे…”
पीड़ित महिलाओं की आंखों में आंसू हैं और दिल में ग़ुस्सा। किसी ने बेटी के हाथ पीले करने के लिए गहनों के पैसे जमा किए थे, तो किसी ने रसोई में बचाई हर एक पाई जोड़कर आभूषण बनवाने का सपना देखा था।
बिंदु विश्वकर्मा, एक पीड़िता, भावुक होकर कहती हैं:
“हमने मेहनत से पैसे कमाकर दागिना बनवाने के लिए इनके पास जमा करवाया था। अब सब खत्म हो गया। कई लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस धोखेबाज के खिलाफ शिकायत की है। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं।
इस ज्वेलर्स पर महिलाएं वर्षों से भरोसा करती आई थीं। राजू महाले, जो खुद भी पीड़ित हैं, बताते हैं कि दुकानदार ने बहुत चतुराई से भरोसा जीतकर पांच तोला के गहने वापस मंगवाए और फिर गायब हो गया।
हिंदू जनजागृति संस्था की संगठन मंत्री तुलसी छीपा, ने बताया
“महिलाएं रोते हुए उनके पास आईं। सबकी कहानी एक जैसी थी — किसी ने बेटी की शादी के लिए गहने दिए, किसी ने बचाया पैसा। सभी पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दी है। तुलसी छीपा ने कहा कि ठगी की शिकार अब तक कई महिलाएं अब तक सामने आई है।
पुलिस से आरोपी पर केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
पुलिस में शिकायत, न्याय की मांग
अब महिलाएं एकजुट होकर दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं। मधुरम ज्वेलर्स का मालिक कहां है, इसका कोई सुराग नहीं, लेकिन उसका फ्लैट अब पुलिस की जांच के घेरे में है।
खबर का विडिओ देखने के लिए link पर क्लिक करे.
https://www.instagram.com/reel/DMnGB_ZI8mE/?igsh=YTA1YWM3Mm4