Palghar | हाइवे के जाम ने ले ली जान… घंटो तक ट्रैफिक में फंसी रही एम्बुलेंस, तड़प-तड़पकर महिला की मौत

पालघर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक 49 वर्षीय छाया पूरव की जिंदगी ट्रैफिक जाम की वजह से समय पर इलाज न मिलने के कारण खत्म हो गई. यह दुखद घटना मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां भारी ट्रैफिक ने उनकी एम्बुलेंस को अस्पताल तक समय पर पहुंचने से रोक दिया.
जुलाई मे छाया पर अपने घर के पास अचानक एक पेड़ की टहनी उनके सिर पर गिर गई. इस हादसे में उनके सिर, कंधे और रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पालघर में कोई ट्रॉमा सेंटर न होने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई के अस्पताल जाने की सलाह दी.2 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे छाया को एनेस्थीसिया देकर एम्बुलेंस से मुंबई के लिए रवाना किया गया, करीबन 100 किलोमीटर का यह सफर NH-48 हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम शाम 6 बजे तक एम्बुलेंस सिर्फ आधा रास्ता ही तय कर पाई थी. छाया की हालत बिगड़ती जा रही थी. मजबूरी में उन्हें मीरा रोड के ऑर्बिट अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जो हिंदुजा से केवल 30 किलोमीटर दूर था. तीन घंटे में एम्बुलेंस सिर्फ 70 किलोमीटर ही जा सकी थी.ऑर्बिट अस्पताल में डॉक्टरों ने छाया की हालत देखी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Share on:

Leave a Comment