भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, पालघर इकाई ने सोमवार को एक महिला सरकारी अधिकारी को दस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
एसीबी के अनुसार, 32 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता उमेद अभियान योजना के अंतर्गत पारिश्रमिक पर कार्यरत हैं। उन्हें कार्य के बदले 19,800 रुपये का पारिश्रमिक चेक जारी हुआ था। आरोप है कि वाडा स्थित उमेद कार्यालय की प्रभाग समन्वय अधिकारी रेणुका रणवीर आत्राम (उम्र 30 वर्ष) ने यह चेक देने के बदले दस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की।
शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने 11 अगस्त को जाल बिछाकर जाँच की। सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की, जिसके तुरंत बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस संबंध में वाडा पुलिस थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक दादाराम करांडे के मार्गदर्शन में इस सफल कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक राकेश डांगे ने और उनकी टीम ने किया।