पालघर में भक्ति,परंपरा और उत्साह का संगम,नवरात्र में बजरंग डांडिया रास बना आकर्षण का केंद्र, नौ दिनों तक चलेगा उत्सव

Headlines18

गरबे में झूमेंगे हजारों श्रद्धालु, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम


नवरात्रि का पर्व आते ही पालघर शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा है। मां दुर्गा की आराधना के रंग में इस बार भी बजरंग डांडिया रास की ओर से नौ दिनों तक भव्य आयोजन किया जा रहा है। गरबे की गूंज, ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक गुजराती वेशभूषा में सजे-धजे श्रद्धालु इस उत्सव में झूमते नजर आएंगे।

बजरंग डांडिया रास का यह वार्षिक आयोजन हर वर्ष जिलेभर में आकर्षण का केंद्र रहता है। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और युवा इस गरबा महोत्सव में शिरकत करेंगे। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा पंडाल, ट्रेडिशनल थीम और मनमोहक सजावट भक्तों को अलौकिक अनुभव कराएगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा—
“नवरात्र सिर्फ भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और उत्साह का भी उत्सव है। इस बार भी बजरंग डांडिया रास में मां की भक्ति के रंग में पारंपरिक गरबे का संगम देखने को मिलेगा। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मान और आकर्षक इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु यहां आकर भक्ति, उल्लास और परंपरा का अद्भुत अनुभव करे।”

स्थानीय महिलाओं ने भी उत्साह जताते हुए कहा कि बजरंग डांडिया रास का इंतजार उन्हें पूरे साल रहता है और यह आयोजन उनके लिए नवरात्र का सबसे खास आकर्षण होता है।

Share on:

Leave a Comment