सिर्फ एक कॉल और पालघर पुलिस ने टाल दिया बड़ा हादसा,पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख और उनकी पुलिस टीम जीवन रक्षक बनकर बचा ली 66 जिंदगियां

Headlines18

एक कॉल पर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख की टीम जीवन रक्षक बन गई और बाढ़ के पानी में फंसी 66 महिलाओं और बच्चों की जान बचा ली। भारी बारिश और रेड अलर्ट के बीच पालघर पुलिस ने साहस और तत्परता दिखाते हुए बड़ा बचाव अभियान चलाया, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया।

28 सितंबर की रात डहाणू पुलिस को सूचना मिली कि धोडीपाड़ा पुल पर एक टेम्पो ट्रैवलर पानी में फंस गया है। उसमें 16 महिलाएं और चालक सवार थे। पुलिस टीम ने अग्निशमन दल व स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसी बीच वानगांव पुलिस को पिंपळशेत इलाके में एक निजी बस पानी में फंसने की जानकारी मिली। बस में 50 महिलाएं और बच्चे थे। सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार पाचपुते और उनकी टीम ने बहादुरी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी की।

डहाणू पुलिस निरीक्षक किरण पवार बचाव अभियान के दौरान घायल हो गए, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और सभी को सुरक्षित निकाल लिया। यह पुलिस की निष्ठा और साहस का अद्वितीय उदाहरण बना। लोगों ने पुलिस के साहसिक कार्यों की प्रशंसा की है।


Share on:

Leave a Comment