नालासोपारा के विधायक राजन नाईक के प्रयास रंग लाए, यात्रियों को मिलीं पाँच ‘लाल परी’ बसें, लोगों का सुहाना हुआ सफर

Headlines18

पालघर. नालासोपारा एसटी डिपो को पाँच नई ‘लाल परी’ बसों की सौगात मिली। इन बसों का लोकार्पण भाजपा विधायक राजन नाईक के हाथों हुआ। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कुछ माह पहले ही डिपो को पाँच नई बसें मिली थीं, जिनसे यात्रियों को सहूलियत हुई थी। वसई-विरार क्षेत्र में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से लोग रहते हैं और वे अपने गाँव-शहरों की यात्रा के लिए प्रायः एसटी बसों का ही सहारा लेते हैं। मगर कई वर्षों से नई बसों की कमी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए विधायक राजन नाईक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एसटी महामंडल से लगातार संपर्क साधा। नतीजतन पहले पाँच और अब अतिरिक्त पाँच नई बसें नालासोपारा डिपो को मिल गई हैं। इन बसों के जरिए लातूर, वाशीम और अमळनेर मार्गों पर सेवा शुरू होगी, जिससे यात्रियों का सफर और आरामदायक होगा।

लोकार्पण समारोह में विधायक राजन नाईक के साथ डिपो प्रबंधक नवनीत गावित, जिलामंत्री मनोज बारोट, शहर अध्यक्ष सतीश सिंह, रूपाली चोरगे, जयप्रकाश वझे, मालती सिंह, जितेंद्र नाइक, जिगर जैन समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on:

Leave a Comment