पुलिस ने बोईसर से लुटेरे को किया गिरफ्तार

पालघर पुलिस ने बोईसर और दहानू में हुई दो लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए दांडीपाड़ा निवासी दिपेश पटेल (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त 2025 को दहानू में 65 वर्षीय धनु पाटिल से 1.95 लाख की सोने की बोरमाला और 24 मार्च 2025 को बोईसर में 55 वर्षीय रोहिदास देव से 1.72 लाख की सोने की चेन छीनी गई थी। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया सोना और वारदात में इस्तेमाल पल्सर बाइक सहित 4.58 लाख का माल जब्त किया है। जांच जारी है।

Share on:

Leave a Comment