पालघर पुलिस ने बोईसर पूर्व स्थित रूपरजत पार्क में जुआ खेल रहे नौ लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 11 अक्टूबर को यह कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से ₹2,59,260 नकद बरामद किया.
गिरफ्तार 9 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।