केसीएन क्लब की खेलकूद शाखा एक्शन स्कॉर्ड का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

पालघर : राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड क्लब (केसीएन क्लब) की खेलकूद शाखा Action Squard (एक्शन स्कॉर्ड) का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। मैच दिनाँक 12 अक्टूबर 2025, एक्शन स्कॉर्ड (जिसकी स्थापना 26 जुलाई2025 को हुई थी) को क्रिकेट टीम A राकेश इलेवन व B पिंकू वारियर्स का पहला मैच टीपीएस ग्राउंड, यादवनगर बोईसर पूर्व में अपराह्न 2 बजे से खेला गया। कार्यक्रम में केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दन मिश्र त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला शाखा नीता श्रीधर राऊत, महाराष्ट्र प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेन्द्र शिवचरण मेश्राम, कोंकड मण्डल उपाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे , खेलकूद शाखा के अध्यक्ष विजय साधुराम मौर्या, क्रिकेट टीम मैनेजर इम्तियाज खान, चिकित्सक डॉ सत्येंद्र यादव , युवा मोर्चा वरिष्ठ पदाधिकारी चन्दन झा सहित अन्य अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महिला शाखा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीता श्रीधर राऊत, द्वारा नारियल तोड़कर व कोंकड मण्डल उपाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे द्वारा पूजन अर्चन करने के साथ संयुक्त रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ व राष्ट्रगान करके हुआ। प्रसाद वितरण के साथ टॉस किया गया जिसमें बी टीम के पिंकू वारियर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया, पहली इनिंग में ए टीम राकेश इलेवन ने 12 ओवर में 102 रन बनाकर 103 का टारगेट दिया जबकि दूसरी पारी में बी टीम के पिंकू वारियर्स 11 वे ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता खिलाड़ियों में श्रेयस यादव ने 5 विकेट झटके व 19 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए। वही संगम सिंह ने 45 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन व राकेश शर्मा 4 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर के सम्मान से सम्मानित हुये.
वही राहुल यादव के 28 रन व शुभम यादव को 3 विकेट चटकाने पर बेस्ट परफॉर्मेंस से सम्मानित किया गया। मैच में पिंकू वारियर्स के पिंकू झा ने अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए हार को भाग्य का नाम दिया तो वही राकेश शर्मा ने अपनी टीम को कम टार्गेट होते हुए भी जीत हासिल होने पर कड़ी मेहनत व सकारात्मक सोच को जीत का श्रेय दिया। मैच में ए टीम के राकेश इलेवन के राकेश शर्मा, वीरू झा, संगम सिंह, रोहित मेहता, श्रेयस यादव चन्दन झा अवनीत भारद्वाज ने बैटिंग की वही राकेश शर्मा रोहित मेहता, श्रेयस यादव चन्दन झा दिवेश ठाकुर ने बॉलिंग की पिंकू वारियर्स टीम से धीरज झा, राहुल यादव, पिंकू झा, नीरज यादव, सौरभ यादव, सौरभ झा सहित सभी खिलाड़ियों ने बैटिंग की व लाला गढ़वी शुभम यादव सौरभ झा विभूति झा धीरज झा ने बॉलिंग की। समापन पर बोलने हुए महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीता श्रीधर राऊत ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए आश्वासन दिया कि ऐसे ही आगे बढ़ते चलना है क्लब खेलकूद को निरन्तर बढ़ावा देती रहेगी व उचित अवसर पर एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने का भी संकेत दिया। सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया व बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर इम्तेयाज खान व आयोजक चन्दन झा ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की अपील की व आयोजनों से जुड़ने की सलाह दी।

Share on:

Leave a Comment