पालघर में गौ तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तस्करों ने अब नया नहीं बल्कि पुराना और खतरनाक तरीका अपनाया है — गायों को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करना। इस वारदात में एक गाय की मौत हो गई। यह पूरी घटना प्रशांत होटल के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विडिओ के लिए क्लिक करे https://www.instagram.com/reel/DP5s4dLCFOS/?igsh=ZHQ0NzJwc2hzbGxy
जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात गौ तस्करों ने रात के अंधेरे में गायों को नशीला इंजेक्शन दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। गौ रक्षकों ने बताया कि पालघर में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी और बरामद हो रहे गौमांस के मामलों से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।
विहिप – बजरंग दल के नेता मुकेश दुबे ने कहा कि “सरकार ने भले ही गाय को राजमाता का दर्जा दिया है, लेकिन जमीनी स्तर पर तस्कर खुलेआम अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो विहिप और बजरंग दल सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।