पालघर के नालासोपारा मे ड्रग फैक्ट्री मामले में पुलिस निरीक्षक वनकोटी निलंबित

मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा मे पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा में एक ड्रग फैक्ट्री पर छापा मारा था। पेल्हार पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह सब चल रहा था, फिर भी यहाँ की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में सीधे तौर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को निलंबित कर दिया है।

रविवार को ज़ोन 6 की एक टीम ने नालासोपारा स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर 13.5 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की और इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। जिस इलाके में ड्रग फैक्ट्री चल रही थी, वह पेल्हार पुलिस स्टेशन से 200 से 300 मीटर की दूरी पर था। पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पास ड्रग निर्माण और तस्करी का धंधा चल रहा था, फिर भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसलिए पेल्हार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
सोमवार को मीरा भायंदर-वसई विरार के पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को निलंबित कर दिया। उन्होंने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

Share on:

Leave a Comment