बोईसर-तारापुर MIDC के रेमी कंपनी मे AC का कंप्रेसर फटने से 2 मजदूर झूलसे

बोईसर एमआईडीसी स्थित रेमी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ में काम करते समय दो मज़दूर गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में अतीक खान और वसीम सलमानी दोनों 45 से 50 प्रतिशत तक झुलस गए और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एडवांस कूलिंग बोईसर एजेंसी को कंपनी द्वारा एयर कंडीशनिंग सिस्टम की वार्षिक सर्विसिंग का ठेका दिया गया था। दोपहर लगभग 3:40 बजे, जब ये मज़दूर सर्विसिंग कर रहे थे, तभी अत्यधिक गैस भरने के कारण कंप्रेसर फट गया और दोनों मज़दूर झुलस गए। यह जानकारी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी बी. पी. सिंह ने दी। हादसे के बाद, दोनों मज़दूरों को तुरंत बोईसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि यह हादसा एयर कंडीशनर की सर्विसिंग करने वाले मज़दूरों के पास आवश्यक प्रशिक्षण और अनुभव न होने के कारण हुआ। एडवांस कूलिंग बोईसर एजेंसी के मालिक की लापरवाही सामने आ रही है।

Share on:

Leave a Comment