महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सोमवार को पालघर जिले के दहानू में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदुओं को भगाने के लिए लैंड जिहाद किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
राणे ने नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कानून हिंदुओं पर लागू होते हैं, वही मुस्लिमों पर भी लागू किए जाएं और अवैध अतिक्रमण पर तुरंत कार्रवाई हो।
राणे ने कहा, “आज ट्रेलर दिखाया है, अगली बार पूरी पिक्चर दिखाऊंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की जेल में बंद पालघर के मछुआरे जल्द अपने घर लौटेंगे।






