पालघर : भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) पालघर ने तहसील कार्यालय जव्हार में रिश्वत लेते एक निजी व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी योगेश नरेश माली ने शिकायतकर्ता से भूमि से संबंधित कार्य कराने के लिए ₹40,000 की मांग की थी, बाद में रकम घटाकर ₹35,000 पर सहमति बनी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप बिछाया और 3 नवंबर की शाम 6:15 बजे आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7(अ) के तहत जव्हार पुलिस स्टेशन (पालघर ग्रामीण) में दर्ज किया गया है। कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक दादाराम करांडे के नेतृत्व में की गई। एसीबी ने नागरिकों से भ्रष्टाचार की किसी भी शिकायत की तुरंत सूचना देने की अपील की है।






