पालघर के मोखाडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, यहां गुरुवार क़ो पारिवारिक विवाद और मारपीट की घटना हुई। भगवान नवसु बर्तन निवासी शेरीचा पाड़ा गुरुवार सुबह शराब पीकर घर आकर अपनी पत्नी सुनंदा से झगड़ना शुरू हो
इसी झगड़े के चलते भगवान ने सुनंदा और उसके भाई की पिटाई शुरू कर दी उसी बीच भगवान का 16 वर्षीय बेटा झगड़ा छुड़ाने गया तभी उसके पिता भगवान ने उसका गला घोंट दिया।
अपने पिता द्वारा शराब पीकर घर में लगातार झगड़ा करने और अपनी माँ व भाई-बहनों को पीटने की बात को ध्यान में रखते हुए, नाबालिग बेटे ने घर में रखे लकड़ी के मूसल से भगवान के सिर और चेहरे पर ज़ोरदार वार किया। इस घटना में भगवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भगवान के नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है।






