पालघर | सुरंग बनाकर ज्वेलर्स शॉप का माल किया साफ, सुरक्षागार्ड गायब, CCTV की तार भी कटी मिली..

पालघर शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित अंबर शॉपिंग मॉल में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। मॉल में मौजूद नाकोडा ज्वेलर्स नामक प्रसिद्ध सराफा दुकान में चोरों ने सुरंग (बोगदा) बनाकर प्रवेश किया और लाखों रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। खास बात यह है कि घटना के बाद इमारत का सुरक्षा गार्ड भी गायब हो गया है, जिससे शक की सुई उसी पर घूम रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह चोरी बीती आधी रात 12 बजे से लेकर तड़के 4 बजे के बीच हुई। चोरों ने पहले ज्वेलर्स की बगल में स्थित कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, फिर वहीं से दीवार फोड़कर सुरंग बनाते हुए सराफा दुकान तक पहुंचे। दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटकर उसमें रखे सोने के गहने चुरा लिए गए।

घटना के बाद से इमारत का सुरक्षा गार्ड लापता है, जिससे यह शक गहराता जा रहा है कि वारदात में उसी की मिलीभगत हो सकती है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी थीं।

सुबह होते ही घटना की सूचना पालघर पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल चोरी गए गहनों की कुल कीमत का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है।

Share on:

Leave a Comment