पालघर जिले के जव्हार से लगभग दो किलोमीटर दूर चौथाचीवाडी बस स्टॉप के पास जव्हार–ऐना मार्ग पर शनिवार सुबह एक बस हादसा हुआ, जिसमें 20 यात्री घायल हुए हैं। वहीं, जव्हार के कासटवाडी घाट में घाट उतरते समय बस और कार में टक्कर झाल्यामुळे दूसरा अपघात झाला. बस गहरी खाई में गिरते–गिरते बच गई। बस में 15 से 18 यात्री सवार थे। इस हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आईं। इसी दरम्यान उसी मार्ग से गुजर रहे सांसद हेमंत सावरा ने रुककर यात्रियों की हालत पूछी और तात्कालिक मदद भी की।






