पालघर में दो संन्यासियों की पुलिस औऱ स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में भीड़ द्वारा हत्या कर देने की वारदात ने देश भर मे आक्रोश फैल गया था. उस वक़्त भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे साजिश करार दिया था औऱ उस वक़्त की सरकार क़ो पुरजोर घेरने की कोशिश की थी. उस वक़्त भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता संदीप पात्रा, सुनील देवधर या तक की देवेंद्र फड़नवीस ने भी इस मामले मे एनसीपी के नेता काशीनाथ चौधरी का नाम लिया था. पर अब उसी काशीनाथ चौधरी क़ो भाजपा मे शामिल कर दिया जिसको लेकर हिंदू संगठनों सहित भाजपा समर्थको मे भी विरोध देखने क़ो मिलने के बाद पार्टी बेकफुट पर आ गईं.

इस खबर क़ो headlines 18 ने पुरे साक्ष्य के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया औऱ सभी भाजपा के प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं क़ो खबर ट्वीट की गईं. उसके बाद आज महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष भरत राजपूत क़ो पत्र जारी कर काशीनाथ चौधरी क़ो तुरंत प्रभाव से भाजपा से बाहर करने का आदेश जारी किया गया.






