Palghar | हर विद्यार्थी का यही बयान नशामुक्त भारत अभियान

पालघर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा नशा मुक्त भारत विषय पर एक प्रेरणादायक एवं जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई भाई-बहनों ने सुंदर, सशक्त एवं प्रभावशाली संचालन किया, जिसने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम में नशे के दुष्परिणामों को दर्शाने के लिए एक विशेष रूप से डिज़ाइन की गई प्रदर्शनी स्थापित की गई थी। यह प्रदर्शनी युवाओं और समाज को नशे से दूरी बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु तैयार की गई थी। जैसा कि प्रतिदिन लगभग 5500 बच्चे (14–18 वर्ष) नशे की शुरुआत करने वाली भीड़ में शामिल हो जाते हैं।भारत में हर 8 सेकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु तंबाकू सेवन के कारण होती है। प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख लोगों की मौत केवल तंबाकू सेवन से होती है।90% कैंसर का प्रमुख कारण धूम्रपान है। इन चिंताजनक स्थितियों को देखते हुए समाज में जागरूकता अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है।


स्कूल ट्रस्टी राम मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी अभियान समय की आवश्यकता हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपयोगी कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अजी वर्गिस ने सभी आगंतुकों और आयोजकों का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में योग एवं संगीत निदेशक ब्रह्मर्षि योगीराज भारत भूषण भारतेंदु ने एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू प्रवास किया और संयुक्त राष्ट्र (UNO) द्वारा 21 दिसंबर को ‘विश्व ध्यान दिवस’ (World Meditation Day) घोषित किया गया है।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी–ट्रांसपोर्ट विंग तथा श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु एक अनोखे आध्यात्मिक संदेश के माध्यम से लोगों को प्रेरित करेंगे—
वे आंखों पर पट्टी बांधकर चलते वाहन में स्टीयरिंग छोड़कर मेडिटेशन प्रदर्शन करेंगे, जिससे यह संदेश दिया जाएगा कि यदि मनुष्य प्रतिदिन थोड़ा समय ध्यान के लिए निकालता है तो वह निश्चिंत, निर्भीक और स्वस्थ जीवन जी सकता है। यह कार्यक्रम एक अनूठा, विश्वस्तरीय और प्रेरणादायक प्रस्तुतीकरण होगा, जिसमें केंद्रीय एवं प्रदेशीय मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रखना और ध्यान एवं योग के माध्यम से स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक जीवन की ओर प्रेरित करना ।

Share on:

Leave a Comment