पालघर, दहानू, जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत इन चार शहरों में नगरध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं और 94 सीटों के लिए 316 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
दहानु मे भाजपा-शिवसेना (शिंदे) गुट के बीच मुकाबला
दहानू में भाजपा और शिवसेना (शिंदे) के बीच सीधा मुकाबला होगा और बाकी जगहों पर मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। दहानू नगरध्यक्ष पद के लिए फाइल की गई चार एप्लीकेशन में से संजय पाटिल (शिवसेना उद्धव ठाकरे) और हाफिज खान (कांग्रेस) ने अपना नाम वापस ले लिया है, इसलिए दहानू में पूर्व नगरध्यक्ष भरत राजपूत (BJP) और पूर्व डिप्टी नगरध्यक्ष राजू माछी (शिवसेना) के बीच सीधा मुकाबला होगा। दहानू में 27 कॉर्पोरेटर पदों के लिए जो 72 एप्लीकेशन वैलिड थीं, उनमें से सात ने वापस ले ली हैं, जिससे 65 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
पालघर मे त्रिकोणीय मुकाबला
पालघर में नगरध्यक्ष पद के लिए शिवसेना (शिंदे) पार्टी के प्रवक्ता केदार काले और भाजपा ओबीसी सेल के प्रशांत पाटिल ने नाम वापस ले लिया है, इसलिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा जिसमे कैलास म्हात्रे (भाजपा), उत्तम घरत (शिवसेना शिंदे), उत्तम पिंपले (शिवसेना उद्धव ठाकरे), प्रीतम राउत (कांग्रेस) और दो अन्य के बीच मुकाबला होगा,30 नगरसेवकों के लिए 115 उम्मीदवार मैदान में हैं।






