पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बोईसर पुलिस ने गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 2.9 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने की।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोईसर–तारापुर रोड से एक ऑटो रिक्शा के जरिए गांजे की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बोईसर एसटी डिपो के सामने नाकाबंदी कर संदिग्ध रिक्शा को रोका गया।
रिक्शा में सवार महिला संगीता सिंह की तलाशी लेने पर उसके सामान से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया।
आरोपी महिला के खिलाफ बोईसर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक नितिन नरले और उनकी टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव के नेतृत्व में की।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्हीं निर्देशों के तहत बोईसर पुलिस ने यह सटीक और प्रभावी कार्रवाई की है।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस नेटवर्क और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।





