बोईसर : सकल व्यापारी संघ एवं हिंदू जनजागृति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में दहानु, वाणगांव, बोईसर और पालघर क्षेत्र के सनातन प्रेमियों के लिए एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म से जुड़े व्यापारियों और समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी सौहार्द, संवाद और संगठन को मजबूत करना रहा। स्नेह मिलन समारोह में विशेष आकर्षण के रूप में हल्दी की सब्जी का पारंपरिक कार्यक्रम रखा गया,जिसका सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों ने आनंद लिया।
इस अवसर पर धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता पर भी संक्षिप्त विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में दहानु, वाणगांव, बोईसर एवं पालघर से बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और सनातन प्रेमी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगो क़ो विहिप नेता मुकेश दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहां की हम सभी सिर्फ इधर व्यापार ही नही करते बल्कि सेवा भाव के साथ धर्म, संस्कृति और जनसेवा के लिए सदैव तैयार रहते है साथ ही उन्होंने ऑनलाइन व्यापार से बचने और स्थानीय दुकानदार से व्यापार करने पर जोर दिया.
वही समाजसेवी व कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैप्टन सत्यम ठाकुर ने भी सभी क़ो एकजुट होकर रहने और सेवा कार्य के लिए सदैव आगे आने की बात कही, उपस्थित जन समुदाय ने गौ सेवा हेतु एम्बुलेंस भेट करने के लिए कैप्टन सत्यम ठाकुर का आभार जताया.साथ ही हिंदू जनजागृति संस्था की संगठन मंत्री तुलसी छीपा ने कहां की हमें अपने बच्चों क़ो धर्म व संस्कृति से जोड़ना होगा और उन्हें अच्छे संस्कार देकर आने वाले भविष्य के लिए देश और धर्म के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार हो सके.
इस कार्यक्रम मे रवीसिंह, अमित कुमार सिंह, हिम्मत जैन, अशोक राजपूत,महेंद्र तेली, विजय जैन, आसुतोष दुबे सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे. हिंदू जनजागृति के महामंत्री प्रवीण व्यास व उनके सहयोगियों द्वारा किए गए इस आयोजन की उपस्थित लोगो द्वारा सराहना की गईं और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।





