पवित्र श्राद्ध में खून-खराबा, शराब पर टोकने से भड़का भतीजा, कुल्हाड़ी से चाची की हत्या

पालघर जिले की पालघर तहसील अंतर्गत परनाली के अंबट पाड़ा इलाके में एक पारिवारिक संस्कार उस वक्त खौफनाक मंजर में बदल गया, जब मामूली टोका-टोकी पर एक युवक ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परनाली स्थित दांडेकर परिवार के घर पर हरेश दांडेकर के पिता का श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में रिश्तेदारों के साथ-साथ बाहर से भी कई मेहमान पहुंचे थे। इसी दौरान मृतक महिला रमा दांडेकर ने अपने भतीजे हरेश से मेहमानों का ध्यान रखने और शराब न पीने की समझाइश दी।
चाची की यह बात हरेश को नागवार गुजरी। वह भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हरेश ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और रमा दांडेकर के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
कुल्हाड़ी का वार इतना घातक था कि रमा दांडेकर की मौके पर ही खून से लथपथ होकर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक निवास कनसे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए तारापुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पल भर का गुस्सा किस तरह पूरे परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे सकता है।

Share on:

Leave a Comment