बोईसर: इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2026 में Ashihara Fight Club Group एवं MS Fitness Club के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुंबई सहित विभिन्न स्थानों की टीमों ने भाग लिया, जिससे यह उपलब्धि और भी गौरवपूर्ण बन गई। क्लब के युवा कराटेकाओं ने अनुशासन, ताकत और जबरदस्त फाइटिंग स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु एवं भार वर्गों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की मेहनत, निरंतर अभ्यास और कड़ी ट्रेनिंग उनके आत्मविश्वास से भरे मुकाबलों में साफ नजर आई।
भांडुप मे आयोजित प्रतियोगिता मे बेहतरीन सामूहिक प्रदर्शन के लिए टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक कोच मनीष सिंह एवं नरेंद्र विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनकी सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास, सही मार्गदर्शन और अभिभावकों के अटूट सहयोग को दिया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में नेमपाल सिंह, रणजीत, निराली, दीपशिखा, दिव्या, यक्षित, अंकुश, दक्ष, कल्पेश, आर्यन, कल्याणी, देवनाश, नीलम, दिव्यांशिका, दिलेश, अंकुल, कृषा, आकाश, अक्षय सहित अन्य खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। Ashihara Fight Club Group और MS Fitness Club के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देना ही नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस विकसित करना भी है। इस शानदार उपलब्धि से बोईसर को विशेष पहचान मिली है और यह सफलता क्षेत्र के उभरते मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है।





