“रिच टू मनी” बनी “लूट लो मनी” करोड़ो रूपये की ठगी का मामला, मालिक गिरफ्तार, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी…

बोईसर शहर मे “रिच टू मनी” नामक निवेश कंपनी पर बड़े पैमाने पर ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक रोशन जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर करोड़ो रुपये की ठगी का आरोप की खबर सामने आ रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शेयर मार्केट, फॉरेक्स ट्रेडिंग और बिटकॉइन में हर महीने 3 से 5 प्रतिशत रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों से पैसे ऐंठे गए है। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की शिकायत पर बोईसर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र एमपीआईडी अधिनियम, 1999 भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी की हरकते हैरान कर देने वाली

कोर्ट में पेशी से पहले आरोपी द्वारा अश्लील इशारा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए आरोपी ने कैमरों और मौजूद लोगों की ओर आपत्तिजनक तरीके से उंगली दिखाकर न सिर्फ शालीनता की सीमा लांघी, बल्कि कानून और न्याय व्यवस्था के प्रति असम्मान भी प्रकट किया। आरोपी के इस व्यवहार से हर कोई हैरान है, पुलिस कस्टडी मे हाथ पीछे करके अश्लील तरिके से अंगुली दिखाना एक तरह से कानून और न्याय व्यवस्था क़ो खुली चुनौती देना है.

क्या दर्शाता है यह इशारा

ऐसा इशारा अक्सर यह दर्शाता है कि आरोपी को कानून का डर नहीं है.पुलिस, कोर्ट या न्याय प्रक्रिया का सम्मान नहीं है या फिर घमंड या ताकत का प्रदर्शन भी बोल सकते है, कई मामलों में आरोपी ऐसे इशारे कर यह जताने की कोशिश करता है कि उसके “ऊपर से हाथ” है,उसे कुछ फर्क नही पड़ेगा,वह सिस्टम को चुनौती दे सकता है.

जानिए “रिच टू मनी” कंपनी के बारे मे

रिच टू मनी नामक कंपनी का बोईसर पश्चिम के यश पधमा मे कार्यालय स्थित है और बोईसर पूर्व मे रुपरजत पार्क मे एक शाखा खोली गई थी पर जिसके बाहर पिछले डेढ़ वर्षो से अब तक ताला लगा हुआ है. कंपनी के सोशल मिडिया अकाउंट पर हाई प्रोफाइल कार्यक्रम और बड़े इवेंट मे कंपनी क़ो अपने प्रदर्शन क़ो लेकर कई अवार्ड लेते भी दर्शाया गया है, साथ ही शहर के बड़े बड़े आयोजनो मे जैसे रास रंग, नवरंग डांडिया मे अक्सर बड़े बड़े विज्ञापन के होर्डिंग लगाकर लोगो क़ो आकर्षित करना और शहर के आसपास होने वाले खेल कार्यक्रम मे प्रायोजक और विज्ञापनो के जरिये क्षेत्र मे अपनी पेठ जमाई थी.

जानिए क्या है पूरा मामला

शिकायत के अनुसार, वर्ष 2022 से बोईसर स्थित RICH 2 MONEY Pvt. Ltd. कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर निवेशकों से कुल 2 करोड़ 39 लाख 46 हजार 698 रुपये लिए गए। कंपनी द्वारा अधिक मुनाफे का लालच, आकर्षक रिटर्न का वादा और प्रलोभन दिया गया, लेकिन आज तक निवेशकों को किसी भी प्रकार का रिटर्न नहीं दिया गया।
पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने पर प्रथम दृष्टया निवेशकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद दीपक बाबू वरक की शिकायत पर बोईसर पुलिस स्टेशन में गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 05/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 316(2) तथा महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 1999 की धारा 3 और 4 के अंतर्गत 5 जनवरी 2026 को मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच पालघर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले के मार्गदर्शन में महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सुनीता अथणे, आर्थिक अपराध शाखा, पालघर द्वारा की जा रही है।

बोईसर मे यह दूसरा मामला

बोईसर इलाके में इससे पहले Dipankar Investment ने भी आकर्षक लाभ का लालच देकर निवेशकों से पैसा इकट्ठा किया था और इसमें लोगों को भारी नुकसान हुआ था।

Share on:

Leave a Comment