गणतंत्र दिवस पर पालघर में गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित


पालघर : जिले मे 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री हरि नारायण सेवा संस्थान की ओर से महाराष्ट्र के पालघर में एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज के कर-कमलों द्वारा प्रदान किए गए।
समारोह में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रख्यात वैद्य श्री रघुनाथ बृजेंद्र त्रिपाठी जी को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं समर्पित योगदान, विशेष रूप से गुग्गुल निर्माण व प्रयोग में विशिष्ट दक्षता के लिए “गुग्गुल शिरोमणि” उपाधि से सम्मानित किया गया।
इसी अवसर पर पालघर के अधिवक्ता श्री राहुल दिनेश ठाकरे को संविधान, न्याय एवं विधिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु “संविधान सेवा रत्न” सम्मान प्रदान किया गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवा, मार्गदर्शन एवं समाजोत्थान के लिए श्री राममणि त्रिपाठी जी को “शिक्षा शिरोमणि” उपाधि से अलंकृत किया गया।
अपने उद्बोधन में योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि कर्तव्य, सेवा और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। आयुर्वेद, शिक्षा और विधि जैसे क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र की सच्ची शक्ति होते हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में श्री हरि नारायण सेवा संस्थान की ओर से सभी सम्मानित विभूतियों के उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सेवा-यात्रा के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त की गईं।

Share on:

Leave a Comment