पालघर | पूर्व सैनिकों के गृहकर माफी की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जारी आमरण अनशन का आज 26 जनवरी 2026 को सफल समापन हुआ। जिला पालघर के पालकमंत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश के वनमंत्री श्री गणेश नाईक ने 23 जनवरी 2026 से पालघर कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्र त्यागी, वेटरन्स भारत के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सैनिक डॉ. पुंडलिक भाऊराव तायड़े तथा महाराष्ट्र अध्यक्ष पूर्व सैनिक अंकुश बालासाहेब शिंदे से मुलाकात कर उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने पालघर जिले से जुड़े मामलों में तत्काल प्रभाव से पूर्व सैनिकों के गृहकर माफ करने हेतु अपने कोष से शुल्क जमा कर सभी लंबित मामलों का निपटारा कराया। साथ ही, प्रदेश स्तर पर लागू विषयों को लेकर कलेक्टर पालघर को पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सार्वजनिक आदेश जारी कराने का आश्वासन दिया।
सरकार की सकारात्मक पहल के बाद आंदोलनकारियों को नारियल पानी व फ्रूटी पिलाकर आमरण अनशन का औपचारिक समापन किया गया। इस मौक़े पर सांसद डॉ. हेमंत संवरा, आमदार स्नेहा दुबे, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह आंदोलन पूर्व सैनिकों के सम्मान और अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।






