पालघर जिले के बोईसर में सोने के आभूषण पॉलिश करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला से 45.320 ग्राम सोने के गहने ठगने वाले दो शातिर आरोपियों को बोईसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगे गए आभूषणों की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 13 जनवरी 2026 को 73 वर्षीय हंसीदेवी कुंदनसिंह रौतेला बोईसर सब्जी मार्केट के पास खड़ी थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने बातचीत में उलझाकर उनके गले की सोने की चेन और हाथ की चार चूड़ियां पॉलिश के बहाने चालाकी से ले लीं और कागजों का बंडल देकर फरार हो गए।
इस मामले में बोईसर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 09/2026 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में जांच टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर धिरज उर्फ पापा राठोड और दिनेश सोलंकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।
दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई से बोईसर पुलिस की सराहना की जा रही है।






