सीटी चुनाव निशान की घर वापसी पर बहुजन विकास आघाड़ी में जश्न,लोगों की सेवा के लिए उतरे है चुनावी मैदान में,बोले अजीव पाटील

Headlines18

पालघर लोकसभा सीट पर चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रमुख दावेदार में से एक बहुजन विकास अघाड़ी अपने पारंपरिक सीटी चिन्ह को बरकरार रखने में कामयाब रही है। पार्टी प्रत्याशी राजेश पाटिल अब सीटी चुनाव चिह्न पर प्रचार करेंगे। पार्टी ने विश्वास जताया है कि सीटी मिलने के बाद पार्टी जीत का परचम लहराएगी।
वसई विरार नगर निगम में बहुजन विकास अघाड़ी का निर्विवाद सत्ता रही है। सीटी पार्टी का पारंपरिक चिन्ह है। बहुजन विकास आघाड़ी चुनावी मैदान में सीटी चिन्ह पर उतरती थी। लेकिन पिछले चुनाव में सीटी चिन्ह बहुजन विकास विकास आघाड़ी को नही मिल सका था। इसलिए पार्टी ने इस साल सीटी चुनाव चिह्न बचाने की कोशिश की। आवेदन दाखिल करने के पहले दिन ही राजेश पाटिल ने आवेदन दाखिल कर दिया था। सोमवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के बाद बहुजन विकास अघाड़ी को सीटी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। बहुजन विकास आघाड़ी के संघटक अजीव पाटील ने कहा पूरे जिले में सीटी ही बजेगी। विरोधियों की लड़ाई सत्ता के लिए है और जनसेवा के लिए। पार्टी को सीटी के नाम से जाना जाता है। इसलिए सीटी चिन्ह मिलने के कारण अब हमारी विजय और आसान हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ काम करना शुरू कर दिया है। अजीव पाटील ने कहा कि बहुजन विकास आघाड़ी के सांसद बलिराम जाधव पीएम से आंख मिला कर बात करते थे और जिले के विकास के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया था। इस लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की वजह से राजेश पाटील की जीत तय है। पिछले चुनाव में बहुजन विकास आघाड़ी को 4 लाख 91 हजार वोट मिले थे। इस साल पार्टी को मिलने वाले वोटों में और बढ़ोतरी होगी।

Share on:

Leave a Comment